उत्तर प्रदेश(पियुष मिश्रा)कैबिनेट मंत्री ने बतौर मुख्य अतिथि बटन दबाकर शिलान्यास व लोकार्पण किया। जिसमें 35 करोड रुपये की लागत से बनने वाली 17 किलोमीटर की तीन विधानसभाओं को जोड़ने वाली कौवा -बरांव धधुंआ घाट प्रमुख मार्ग के रूप में शामिल है।
जब नेतृत्व मजबूत होता है तब व्यवस्था भी मजबूत होती है और आम जनमानस में परिवर्तन भी महसूस होता है। बड़ी-बड़ी परियोजनाओं के निर्माण कार्य से जहां निवेश होता है, वहीं लोगों में रोजगार के लाभ के साथ बेहतर जिंदगी जीने का मौका भी मिलता है। प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में नए भारत, नए प्रदेश और नई व्यवस्था का निर्माण हो रहा है। उक्त बातें प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने करछना विधानसभा क्षेत्र के कौवा बाजार में 47.43 करोड रुपये की कुल 36 परियोजनाओंं का शिलान्यास और लोकार्पण करने के दौरान कहीं।
इसके साथ ही साथ लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सभी परियोजनाओं के निर्माण कार्य में गुणवत्ता का पूरा ध्यान दिया जाए। किसी भी प्रकार की कोई भी उंगली न उठा सके। उन्होंने प्रधानमंत्री की ओर से महिलाओं के आरक्षण सहित सशक्तिकरण की भी बात कही । इसके साथ ही साथ करछना विधायक की मांग पर टोस नदी के करछना के भगनपुर व मेजा के बंधवा घाट तक शीघ्र पुल का निर्माण कार्य भी कराया जाएगा।
सेतु निर्माण के लिए अधिकारियों से मांगा एस्टेटमेंट
उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सेतु निगम के अधिकारियों से शीघ्र पुल के एस्टीमेट मांगा। कार्यक्रम का शुभारंभ पं दीनदयाल उपाध्याय व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छायाचित पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित से हुआ। सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी, करछना विधायक पीयूष रंजन निषाद ने स्वागत के साथ ही मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्रम भेट किय। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा यमुना पार के अध्यक्ष विनोद प्रजापति व संचालन डॉ आभा मधुर ने किया।
इस मौके पर विधान परिषद सदस्य डॉ. केपी श्रीवास्तव, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, पूर्व विधायक दीपक पटेल, डॉ एलएस ओझा, हरि कृष्ण शुक्ल गुरुजी, लक्ष्मी शंकर पांडेय नन्हे ,कमल मिश्र, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ,करछना ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश द्विवेदी, मेजा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्र, कौंधियारा ब्लॉक प्रमुख इंद्रनाथ मिश्र, चाका ब्लांक प्रमुख अनिल पटेल, भाजपा यमुना पार के जिला उपाध्यक्ष त्रिवेणी प्रसाद पांडेय, सेवालाल पटेल, डॉ भागवत पांडेय, जिला पंचायत सदस्य ममता आदिवासी, राजेश कन्नौजिया ,राजेश पटेल, जय सिंह, पर ब्लॉक प्रमुख करछना रामतौल पटेल, करछना विधानसभा क्षेत्र के पांचों भाजपा मंडल अध्यक्ष रईस चंद्र शुक्ल, राजू शुक्ल, ब्लॉक प्रमु मेजा मुन्नन शुक्ल, आशीष मिश्र, प्रमोद तिवारी, करछना प्रधान संघ के अध्यक्ष अवतार किशन दादू सिंह , महामंत्री धीतेश तिवारी, राजकुमार मिश्र आदि मौजूद रहे।