संकल्प यात्रा के तहत उरुवा:ब्लाक के ग्राम पंचायत सोरांव पांती में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन


 सोरांवपांती/प्रयागराज(पियुष मिश्रा) संकल्प यात्रा के तहत उरुवा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत सोरांवपांती में सोमवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ग्राम प्रधान राजेश द्विवेदी (अध्यक्ष प्रधान संघ)के नेतृत्व में कराया गया। साथ में प्रधान सहायक सुमित द्विवेदी भी मौजूद रहे उन्होंने कहा कि निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के आयोजन से गांव के तमाम लोगों को मदद मिलेगी। इस दौरान प्रधानमंत्री योजना द्वारा स्वास्थ्य शिविर में ग्राम वासियों के ब्लड प्रेशर, शुगर, हड्डी, जोड़ो, नसों से सम्बन्धित सभी प्रकार के रोगों का निःशुल्क इलाज कर दवाओं का वितरण किया गया साथ ही साथ गांव के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। इस कार्ड से लाभुक चयनित अस्पताल में अपना 5 लाख तक निःशुल्क इलाज करवा सकते हैं। केंद्र सरकार के द्वारा की 5 लाख तक का इलाज मुफ्त में चयनित अस्पताल में करवा सकते हैं। शिविर में चिकित्सक दल द्वारा बच्चों के व बुजुर्गों के हड्डी जोड़ सम्बन्धित इलाज किये गये। चिकित्सकों ने आयरन युक्त आहार पोषण स्वच्छता तथा दैनिक साफ-सफाई के बारें में ग्रामवासियों को जागरूक किया। शिविर में चिकित्सकों द्वारा अनेकों जानकारियां दी गयी। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ लेने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे। निशुल्क जांच और स्वास्थ्य के लिए जागरूक करने की पहल देख ग्रामीणों को बड़ा हर्ष हुआ ग्राम प्रधान सोरांव राजेश द्विवेदी द्वारा सुव्यवस्थित व्यवस्था करवाई गई साथ ही घर-घर जाकर गांव के लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया जिसके चलते काफी संख्या में लोग उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने