औरैया में डायल 112 में तैनात पुलिसकर्मी का शराब पीते वीडियो वायरल, अब होगी कार्रवाई


उत्तर प्रदेश(पियुष मिश्रा)
यूपी के औरैया में कुछ पुलिसकर्मियों की शराब पीते हुए तस्वीर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. औरैया जिले में डायल 112 में काम करने वाले पुलिसकर्मियों की यह तस्वीर बताई जा रही है. जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें डायल 112 में तैनात सिपाही पहले शराब के ठेके पर नजर आता है.

उसके बाद सिपाही वहीं कुछ नाश्ता खरीदता हुआ नजर आता है. फिर वो 112 नंबर की गाड़ी में बैठता है और उसे पार्क कर एक टीन शेड के नीचे बैठकर अन्य लोगों के साथ शराब पीने लगता है. किसी ने पुलिसकर्मियों के शराब पीने का चोरी छुपे वीडियो बना लिया जो बाद में वायरल हो गया.

वीडियो वायरल होने के बाद अब यूपी पुलिस इसकी जांच कर रही है. क्या जवान ड्यूटी पर था या ड्यूटी खत्म होने के बाद वो शराब पी रहा था ये अभी साफ नहीं है लेकिन पुलिस अधिकारी जांच का दावा कर रहे हैं.

वहीं वायरल वीडियो को लेकर सर्किल ऑफिसर प्रदीप कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ पुलिसकर्मी खाते-पीते नजर आ रहे हैं. वीडियो की सत्यता के आधार पर जांच की जा रही है, यह वीडियो ड्यूटी के दौरान का है या फिर ड्यूटी के बाद ये साफ हो जाने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने