मेजा प्रयागराज/ उत्तर प्रदेश(पियुष मिश्रा)मेजा: युवा कल्याण एवं प्रादेशिक रक्षक विकास दल द्वारा प्रयागराज जिले में जिला युवा कल्याण अधिकारी के निर्देशन में ब्लॉक स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन महज एक खानापूर्ति बनकर रह गया है। संज्ञान में आया है की क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी के देखरेख में मनमाने ढंग से जहां पर खेल मैदान ही नहीं है,एक दिन के अंदर वॉलीबाल, कबड्डी, कुश्ती,एथलेटिक्स सहित कुल आठ खेलों की विभिन्न आयु वर्गों में जूनियर, सीनियर और सबजूनियर आदि प्रतियोगितायें मात्र चार-पांच घंटे में पूरी कर ली जा रही है,जोकि असंभव है। क्योंकि उनके पास ना तो कोई क्वालीफाइड रेफरी है और ना तो कोई खेल विशेषज्ञ। जबकि महानिदेशक युवा कल्याण एवं प्रादेशिक रक्षक दल विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा उक्त प्रतियोगिताओं के संबंध में विभिन्न क्रीडा संघों के समन्वय से जिला खेल सचिवों के सहयोग से प्रतियोगिता आयोजित कराए जाने का निर्देशित जारी किया गया है। फिर भी जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रयागराज द्वारा जिला खेल सचिवों को इग्नोर करके पुनः पुराने ढरे पर मनमाने ढंग से कागजी कार्रवाई पूरी की जा रही है,जोकि काफी दुःखद व निदनीय है। क्योंकि ऐसे खेल से ग्रामीण प्रतिभाओं को किसी भी प्रकार का प्रोत्साहन व लाभ मिलने की संभावना नहीं है और ना ही किसी प्रकार से खेल का विकास ही संभव है।।
मेजा में ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता के नाम पर खानापूर्ति.
byPiyush Mishra(deputy editor)
-
0