बकरियां चरा रही थी... पीछे से आया हैवान बेटा और काट डाला मां का गला

 उत्तर प्रदेश(पियुष मिश्रा)


उत्तर प्रदेश के सीतापुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां तालगांव में एक कलयुगी बेटे ने मां की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारा बेटा मां का कटा हुआ सिर लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस की एक टीम आसपास के इलाकों में आरोपी की तलाश में जुटी है. इस जघन्य वारदात के पीछे मां-बेटे के बीच जमीन का विवाद बताया जा रहा है.

घटना तालगांव थाना क्षेत्र रत्नापुर ग्राम के मजरा मिर्जापुर की है. यहां की रहने वाली कमला देवी (60 वर्ष) सुबह गांव के बाहर बकरियां चराने गयी थी. इसी दौरान बेटा दिनेश (40 वर्ष) भी पीछे से खेतों की तरफ बांका (धारदार हथियार) लेकर पहुंच गया. मां को जमीन पर बैठा देखकर बेटे ने मां के सिर पर बांके से वारकर दिया, जिससे महिला का सिर धड़ से अलग हो गया.

आरोपी बेटा वारदात को अंजाम देने के बाद खेतों की तरफ फरार हो गया. गांव वालों की सूचना पर सीओ लहरपुर यादवेन्द्र यादव सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कातिल बेटे की तलाश शुरू कर दी है.

वहीं, इस मामले में सीतापुर के एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है. आरोपी युवक शराब का आदी है. जमीन के लिए अपनी मां से विवाद करता रहता था. उसने बांके से अपनी मां का गला काट कर हत्या कर दी. आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा. वहीं महिला की हत्या से गांव में सन्नाटा पसर गया है. ग्रामीणों को यह यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि कमला की कैसे उसी के बेटे ने हत्या कर दी.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने