कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ

मेजारोड/प्रयागराज(पियुष मिश्रा)


 
सोरांव ग्रामसभा में कलश यात्रा प्राचीन शिव मंदिर परिसर से शुरू हुई और , खानपुर, सोरांव ग्राम सिध्दपीठ माँ सवालाखी धाम व मोहल्ला खालसा से होते हुए वापस मंदिर परिसर में पहुंचकर संपन्न हुई। यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु पीत वस्त्र पहन कर व सिर पर कलश धारण कर शामिल हुई। इससे पूर्व कथा स्थल पर हवन पूजन किया गया। कथा का शुभारंभ करते हुए कथावाचक आचार्य अशोक कृष्ण जी महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा. ऐसी कथा है. जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है। इसलिए जहां भी भागवत कथा होती है, इसे सुनने मात्र से वहां का संपूर्ण क्षेत्र दुष्ट प्रवृत्तियों से खत्म होकर सकारात्मक उर्जा से सशक्त हो जाता है। उन्होंने कहा कि कथा की सार्थकता तभी सिद्ध होती है, जब इसे हम अपने जीवन और व्यवहार में धारण करें। श्रीमद्भागवत कथा के श्रावण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है।बतादे की भागवत कथा ग्राम सभा सोरांव में शारदा प्रसाद केशरवानी द्वारा  आयोजित किया गया।

कथा प्रारंभ दिनांक 10/12/2023 से 17/12/2023तक

इस अवसर पर शारदा प्रसाद केशरवानी, जम्बो प्रसाद केशरवानी, श्रीमती श्याम कुमारी, रश्मि केशरवानी, सोनू केशरवानी, संदीप, रमेश, बिल्लू आदि लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने