
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने 19 दिसंबर को चिकित्साधिकारी आयुर्वेद के 611 पदों का परिणाम घोषित किया था। आयोग एक और बड़ा परिणाम देने की तैयारी कर रहा है। इन दिनों डेंटल सर्जन के 174 पदोंं पर भर्ती के लिए इंटरव्यू चल रहा है, जो 22 दिसंबर को पूरा हो जाएगा। इस माह के अंत तक चयन परिणाम जारी होने की उम्मीद है।
आयोग ने डेंटल सर्जन के 174 पदों पर भर्ती के लिए 14 जुलाई को विज्ञापन जारी किया था। इन पदों के लिए 15861 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे, जिनमें से 10309 अभ्यर्थी अक्तूबर की शुरुआत में हुई स्क्रीनिंग परीक्षा में शामिल हुए थे। स्क्रीनिंग परीक्षा के आधार पर अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया गया।
साक्षात्कार की प्रक्रिया 29 नवंबर से शुरू हुई थी। 22 दिसंबर को इस भर्ती के लिए आयोजित साक्षात्कार पूरा हो जाएगा। साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आयोग एक सप्ताह के भीतर डेंटल सर्जन के 174 पदों पर सीधी भर्ती का रिजल्ट जारी करने की तैयारी में है। आयोग ने दिसंबर में चिकित्साधिकारी आयुर्वेद के 611 पदों का परिणाम जारी किया हैं, जिनमें से 601 पदों पर अभ्यर्थियों को चयनित घोषित किया गया है।
अनारक्षित अभ्यर्थियों से दोबारा मांगे आवेदन
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग में सहायक वास्तुविद नियोजक के छह पदों में से अनारक्षित वर्ग के पांच पदों के लिए दोबारा परंपरागत आवेदन मांगे हैं। इससे पूर्व भी आयोग ने परंपरागत आवेदन मांगे थे। ओबीसी श्रेणी के लिए आरक्षित एक पद के लिए अनिवार्य अर्हता धारित करने वाले अभ्यर्थियों के आवेदन तो पर्याप्त संख्या में मिल गए, लेकिन अनारक्षित श्रेणी में अनिवार्य अर्हता धारित करने वाले अभ्यर्थियों के आवेदन पर्याप्त संख्या में नहीं मिले।
आयोग ने ऑनलाइन आवेदन करने वाले जिन अभ्यर्थियों से परंपरागत आवेदन नहीं मांगे थे, जब उनसे भी परंपरागत आवेदन दो जनवरी 2024 तक मांगे हैं, जो अभ्यर्थियों को स्पीड पोस्ट के माध्यम से या व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर आयोग के काउंटर नंबर तीन में जमा करने हैं।
चार पदों के लिए इंटरव्यू जनवरी की शुरुआत में
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग दो विभागों में चार पदों पर सीधी भर्ती के लिए इंटरव्यू जनवरी के पहले सप्ताह में आयोजित करेगा। आयोग ने संभावित साक्षात्कार की सूचना जारी की है। इनमें उत्तर प्रदेश आयुष विभाग में रीडर द्रव्यगुण के दो पद और मद्यनिषेध विभाग में क्षेत्रीय मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी के दो पद शामिल हैं।