सिविल लाइंस/प्रयागराज(पियुष मिश्रा)सिविल लाइंस इलाके में एक कारोबारी को बदमाशों ने फोन पर नाम लेकर गोलियों से छलनी करने की धमकी दी है इससे कारोबारी का परिवार डरा सहमा है पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर एफआईआर लिखकर जांच के मामले में जुटी हुई है बता दें सिविल लाइंस में ताशकंद के रहने वाले संतोष गुप्ता एमजी मार्ग सिविल लाइंस स्थित स्काई नेट डिजिटल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के संचालक है सिविल लाइंस थाने पर तहरीर दी है कि रात लगभग 2:15 बजे एक अनजान नंबर से कॉल करके धमकाया गया कि तुम्हें गोली मार कर मौत के घाट उतार देंगे तुम्हें छलनी कर देंगे गोलियों से उसके बाद फोन काट दिया इस घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस कंट्रोल रूम और सीएम हेल्पलाइन नंबर पर दी। वहां से नजदीकी पुलिस स्टेशन पर तहरीर देने की सलाह दी गई इस पर कारोबारी ने नजदीकी सिविल लाइन पुलिस को तहरीर दी सिविल लाइंस पुलिस का कहना है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है