अल्लापुर/प्रयागराज(पियुष मिश्रा)घटना अल्लापुर पुलिस चौकी क्षेत्र की है जहां पर नारायणी फार्मेसी में भीषण आग लग गई आग लगने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया सूचना पर पुलिस की फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंची तथा कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया बताते चले की प्रयागराज में बीते तीन दिनों में अलग-अलग स्थानो पर पांच जगहों पर आग लगने की घटना हो चुकी है तथा बीते दो दिन पूर्व आग लगने से बहादुरगंज में एक युवक की मौत हो गई
प्रयागराज अल्लापुर नारायणी फार्मेसी में लगी आग फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
byPiyush Mishra(deputy editor)
-
0