*मेजा विधायक संदीप पटेल से जब पूछा गया यह सवाल*

क्रेडिट: ट्विटर



मेजा/प्रयागराज मेजा विधायक संदीप पटेल से जब लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस के एक पत्रकार ने फोन के माध्यम से बात कर पूंछा गया कि आप मेजा क्षेत्र में अपना जनता दरबार कब लगाते है? 

तो उन्होंने कहा कि मैं कोई राजा नही मैं अपने जनता का सेवक हु। और सेवक अपने राजा(जनता) को अपने पास नही बुलाया करते, उन्होंने आगे कहां की मैं अपने जनता के बीच रहने वाला व्यक्ति हु। उनके सुख दुःख में भागीदारी है मेरी, मैंने अपना पर्सनल नंबर 7309480000सार्वजनिक किया हुआ है। और प्रत्येक फोन मैं ही रिसीव करता हु। और मेरी मेरे विधानसभा के जनता को किसी भी प्रकार की समस्याओं को हल करने का पूरा प्रयास रहता है। वह चाहे अमीर,गरीब या किसी मज़हब या किसी भी जाति से क्यो न हो। आप सभी मेरे अपने है। मैं आप के सेवा के लिए चुना गया हूं। और आप की सेवा ही मेरा प्रथम कर्तव्य है। आप मुझे कभी भी फोन कर सकते है। मैं आप के लिए हमेसा खड़ा मिलूंगा, संदीप पटेल ने कहा कि मैं राजा नही मैं आप सभी का सेवक हु।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने