प्रयागराज: दिवाली पर घर जानों वालों की संख्या अधिक होने के कारण ट्रेनों और बसों में खूब भीड़ उमड़ी। इस बार रविवार को भी धनतेरस की खरीदारी का अवसर मिलेगा। ऐसे में शनिवार दोपहर होते ही रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर भीड़ उमड़ने लगी।
वाराणसी, जौनपुर, गोरखपुर, बस्ती, देवरिया वाली बसों में तो पांव रखने की भी जगह नहीं थी। स्थिति यह हो गई कि एक बस के लिए एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा। वहीं मुम्बई और दिल्ली की ओर से आने वाली ट्रेनों में भी जमकर भीड़ थी।
अत्याधिक भीड़ बढ़ने के कारण एसी थ्री कोच में भी जनरल टिकट वाले यात्री घुस गए।
Tags
प्रयागराज