तीन दिन प्रमुख बाजारों में नहीं जा सकेंगे ई-रिक्शा 200 यातायात पुलिसकर्मी तैनात

 

प्रयागराज:  धनतेरस की पूर्व संध्या पर शहर के बाजारों में जबर्दस्त भीड़ रही। प्रमुख बाजारों में आज संभावित भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने कमर कस ली है, ताकि आने-जाने और खरीदारी करने वाले लोगों को असुविधा न हो।

इसी के मद्देनजर प्रमुख बाजारों में ई-रिक्शा के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। यदि भीड़ बढ़ी तो चार पहिया वाहनों को बाजारों में प्रवेश करने से रोक दिया जाएगा। यातायात पुलिस की मदद के लिए होमगार्ड और पीआरडी के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है।

करीब 200 यातायात पुलिसकर्मी यातायात इंतजाम संभालेंगे।– शहर के पॉश इलाके सिविल लाइंस में हनुमान मंदिर, हॉट स्टफ चौराहा, पत्थर गिरजाघर और एनवाई रोड से सुभाष चौराहे जाने वाले मार्ग पर ई-रिक्शा पर रोक है।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने