*कोरांव मे चाकू घोंपकर युवक की हत्या, फैली सनसनी*



प्रयागराज, कोरांव :- जनपद प्रयागराज  के कोरांव में 22 साल के उत्तम द्विवेदी की गोपाल विद्यालय रोड के समीप स्थित रायल ब्लू स्टार कैफे में चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस बारे में पता चला तो परिवार के लोग उत्तम को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर कोरांव थाने की पुलिस पहुंची और पूछताछ के साथ ही वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की। कोरांव थाना क्षेत्र के पंडरिया निवासी श्याम कृष्ण द्विवेदी उर्फ उत्तम द्धिवेदी पुत्र राम बली द्धिवेदी की गोपाल विद्यालय रोड के समीप स्थित रायल ब्लू स्टार कैफे में चाकू मारकर कत्ल कर दिया गया। इस बारे में खबर मिली तो परिवार के लोग भागकर कैफे में पहुंच गए। वे उत्तम को उठाकर अस्पताल ले गए लेकिन डाक्टरों ने बताया कि उसकी सांस थम चुकी है। फिर कोरांव पुलिस के साथ पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी भी वहां आ गए। सीओ मेजा और एसपी यमुनापार ने भी घटनास्थल पर आकर परिवार को सांत्वना दी। उत्तम के पिता रामबली द्धिवेदी नगर पंचायत कोरांव में लिपिक पद से सेवानिवृत्त हुए हैं जबकि बड़े पिता बलराम द्विवेदी और उनके पुत्र बबुआन द्विवेदी भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं। फिलहाल कत्ल की वजह और कातिलों के बारे में पुलिस कुछ बता नहीं पा रही है। पुलिस का कहना है कि तमाम पहलुओं पर जांच की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने