प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने बुधवार को प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित, पीसीएस परीक्षा-2021 का परिणाम घोषित किया।
एस.डी.एम और डिप्टी एसपी को चुनने के लिए हुई इस परीक्षा में प्रतापगढ़ के अतुल कुमार सिंह ने प्रथम रैंक हासिल किया । जबकी उन्हीं के ज़िले के अमनदीप तीसरे स्थान पर रहे। दूसरे स्थान पर उन्नाव की सौम्या मिश्रा रहीं।
प्रयागराज के विवेक कुमार सिंह टॉप 10 में स्थान बनाने वार ज़िले के एक मात्र प्रतियोगी छात्र हैं। उन्होंने आठवाँ स्थान हासिल किया है।
आयोग ने 12 जुलाई को पीसीएस मेन परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था। 623 पदों के लिए 1285 उम्मीदवारों ने इंटरव्यू के लिए क्वालीफाई किया था। इंटरव्यू में 1285 उम्मीदवारों में से 1260 उपस्थित हुए थे।
पीसीएस 2021 का फाइनल रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवार इस वेबसाइट पर जाकर ही अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
Tags
उत्तरप्रदेश