राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 12 नवंबर को

 


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद के तत्वाधान में 12. नवम्बर को प्रातः 10:00 बजे से जनपद न्यायालय इलाहाबाद व समस्त तहसीलों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें परिवारिक वाद, मोटर दुर्घटना वाद, राजस्व संबंधित, बैंक के ऋण संबंधित वाद, विद्युत संबंधित वाद, फौजदारी वाद, आपसी सुलह समझौते के आधार पर होने वाले समस्त वादों का निस्तारण किया जाएगा ।

 

जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संतोष राय के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत में वादों का निस्तारण कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा समस्त वाद कारियो से अनुरोध है कि वह अपने मुकदमों के तस्दीक अपने अधिवक्ता के द्वारा उचित माध्यम से लोक अदालत के आयोजन से पूर्व संपन्न करा लें जिससे उनके मुकदमों का निस्तारण किया जा सके। यह जानकारी श्री डॉक्टर लकी प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद द्वारा प्रदान की गई।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने