सी एम ओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षणसाफ सफाई को लेकर नाराज दिखे सीएमओ


शंकरगढ़। (  रविन्द्र वर्मा की रिपोर  )मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ का औचक निरीक्षण किया जिससे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा रहा।
  मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज डॉक्टर नानक शरण ने निरीक्षण में एक एक महिला कर्मचारी के अनुपस्थित रहने पर उसका वेतन रोकने का आदेश  दिया। साफ-सफाई व स्टॉक रजिस्टर सही न होने पर नाराजगी जताई।  उन्होंने अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टर शैलेंद्र सिंह को निर्देशित किया कि ओपीडी के बाहर टीन सेट लगाया जाए। कहा कि क्षेत्र में आशा एनम समय समय पर टीकाकरण करें ।और  जो भी व्यवस्था  स्वास्थ विभाग की तरफ से दी जा रही हैं उनका पालन कराएं । इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ अधीक्षक डॉक्टर शैलेंद्र सिंह ,डॉक्टर अभिषेक सिंह, डॉक्टर संजय सिंह, डॉ पुनीत, डॉ अनूप सिंह के साथ-साथ विभागीय कर्मचारी गण मौजूद रहे। 

महिला अस्पताल का सीएमओ ने किया निरीक्षण

शंकरगढ़।नगर पंचायत के सदर बाजार में स्थित महिला अस्पताल की जर्जर हालत को देखते हुए पूर्व में  स्थानीय लोगों ने कई बार शासन प्रशासन के लोगों से शिकायत कर चुके हैं। आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नानक शरण ने महिला अस्पताल का निरीक्षण किया एवं वहां मौजूद फार्मासिस्ट हरिश्चंद्र से जानकारी ली ।
     निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि अस्पताल की हालत ठीक नहीं है। फिर भी यहां पर महिला डॉक्टर की नियुक्ति की गई है।अगर आप लोग सांसद विधायक से वार्ता कर इसकी व्यवस्था को सही करा सकते हैं और अच्छा होगा। तथा हम लोगों का जो भी सहयोग होगा हम लोग पूर्ण रुप से सहयोग करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने