_कौंधियारा थाने में हुई जनसुनवाई फरियादियों की थाना प्रभारी ने सुनी समस्या_


_थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह की अच्छी कार्यप्रणाली से कौंधियारा पुलिस की बढ़ी लोकप्रियता_

प्रयागराज एसएसपी अजय कुमार के निर्देश पर आज सुबह कौंधियारा थाना परिसर में जनसुनवाई की गई क्षेत्र से आए हर एक फरियादियों की शिकायतें बारीकी से थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने सुनी और उसे निस्तारण करने के लिए सम्बन्धित बीट के दरोगा को बुलाकर निर्देश दिए समस्या का निस्तारण कर के कार्यालय में अवगत कराएं

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने