मनरेगा मजदूर संघ के ब्लॉक अध्यक्षनिर्वाचित किए गए आनन्द द्विवेदी
श्रमिकों का शोषण बन्द नहीं हुआ तो करेगे ब्लॉक का घेराव-आनंद द्विवेदी
मनरेगा_मजदुर_संघ राष्ट्रीय सचिव अंबिका प्रसाद जी जिला अध्यक्ष रोहित शुक्ला जी द्वारा मनरेगा मजदूरो के साथ ग्रामसचिवो व नकारे #प्रधानों द्वारा किए जा रहें शोषण के खिलाफ रणनीतिक जागरूकता अभियान , नए जॉब_कार्ड के लिऐ आवेदन, इनेक्टिव कार्डो के सत्यापन एवम् श्रमिकों के तय समय तक रोजगार , उचित मेहनताना एवम सरकार द्वारा श्रमिकों के लिऐ चलाए जा रहे योजनाओं के लाभ को दिलाने हेतु मुझे मनरेगा मजदूर संघ का ब्लॉक_अध्यक्ष_उरुवा नियुक्त किया गया, मजदूर भाइयों आने वाले दिनों में आप के खिलाफ हो रहे शोषण के खिलाफ गाव गांव कैंप लगाकर आप के समस्याओं का निस्तारण ही मेरा संकल्प होगा।