**भाजपा नेता की एजेंसी में लूट का खुलासा, पूर्व कर्मचारी था घटना में शामिल, पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार **

प्रयागराजः अतरसुइया थाना क्षेत्र के मीरापुर इलाक़े में तिकोनिया चौराहे के पास व्यापारी और भाजपा नेता नरेश कुंद्रा की एजेंसी में 1.75 लाख की लूट का खुलासा हो गया है। वारदात को एजेंसी के पूर्व कर्मचारी अजय निषाद ने अपने दोस्त रवि पासी संग मिलकर अंजाम दिया था। 

पुलिस ने दोनो लुटेरों को मुठभेड़के बाद गिरफ्तार कर लिया है। उनकी निशानदेही पर कब्जे से लूट के एक लाख 5,440 रुपए और एक अवैध तमंचा आदि बरामद किया गया है। दोनों को जेल भी भेज दिया गया है। 

पुलिस को जांच पड़ताल में अजय निषाद को घटना से पांच दिन पहले तक भाजपा नेता की एजेंसी में काम करने के बारे में पता चला। सीसीटीवी फुटेज से मिली बदमाशों की तस्वीर के जरिए हुलिए का मिलान किया गया जिसके बाद उसको और उसके साथी को गिरफ्तार किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने