इविवि अनशन पर बैठे 10 छात्रों की तबीयत बिगड़ी

प्रयागराज - इलाहाबाद विश्वविद्यालय में ऑनलाइन परीक्षाओं की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे छात्रों की तबीयत बृहस्पतिवार को अचानक बिगड़ गई। 10 छात्रों को बेली अस्पताल में भर्ती कराया गया। बुधवार को भी अनशन के दौरान छह छात्रों की तबीयत बिगड़ गई थी और इन छात्रों को भर्ती कराया गया था। छात्रों का आमरण अनशन जारी है और उनका कहना है कि मांगें पूरी होने तक पीछे नहीं हटेंगे।

इविवि प्रशासन की ओर से गठित उच्च स्तरीय समिति और छात्रों के बीच हुई वार्ता के बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से ऑफलाइन परीक्षाओं की तिथि घोषित की जा चुकी है। वहीं, छात्र इस मांग पर अड़े हैं कि जब पूरे साल ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया गया तो परीक्षाएं भी ऑनलाइन मोड में ही आयोजित की जाएं। इस मसले पर इविवि प्रशासन और छात्रों के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है और छात्र परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के बाहर लगातार तीसरे दिन भी अनशन पर बैठे रहे।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने