प्रयागराज - भाजपा के फायर ब्रांड नेता एवं विधायक संगीत सोम ने कहा प्रदेश में योगी सरकार एक बार फिर से 300 से ज्यादा सीटें पाने जा रही है। कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार तो बनेगी ही साथ ही एक बार फिर से माफियाओं के ठिकानों पर बाबा का बुलडोजर चलेगा। इस दौरान प्रदेश का विकास भी योगी सरकार करेगी। संगीत सोम ने यह बात शहर पश्चिम में भाजपा प्रत्याशी सिद्धार्थ नाथ सिंह के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में कही।
संगीत सोम ने कहा कि पहले माफिया अतीक अहमद जिसकी जमीन पर हाथ रख दे, वह जमीन अतीक की ही हो जाती थी। लेकिन योगी सरकार ने माफिया द्वारा कब्जा की गई जमीन को खाली करवाया।
संगीत सोम ने कहा कि 27 फरवरी को जब साइकिल पर बटन दबाएंगे तब यही लगेगा कि एक अतीक को जन्म दिया। अगर कमल पर बटन दबाओगे तो लगेगा हमने अतीक अहमद का गला दबा दिया। कहा कि प्रदेश में गुंडों का इलाज सिर्फ सीएम योगी ही हैं। विपक्ष कहता है कि वह ठाकुर सरकार है, लेकिन वह ठाकुर सरकार नहीं बल्कि ठोको सरकार हैं।
Tags
प्रयागराज