प्रयागराजः साइबर सेल टीम ने बुधवार को वायुसेना की वर्दी पहन कर साइबर ठगी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार आगरा निवासी आरोपी पारस शर्मा के ख़िलाफ़ काफ़ी दिनो से शिकायत मिल रही थी। आरोपी किसी भी बिल के ऑनलाइन पेमेंट की फर्जी रसीद बनाता था। वह मॉल और शोरूम से ख़रीदारी करने के बाद इसी बिल की मोबाइल में स्क्रीन शॉट दिखाता था।
दुकानदारों के अविश्वास प्रकट करने पर वह टेक्निकल समस्या का बहाना बना अपनी वायु सेना की फ़ोटो दिखा कहता था की वह यही बमरौली एयरपोर्ट में पोस्टेड है। वह अपना मोबाइल नम्बर दे लोगों पर दवाब बनाता था।
Tags
प्रयागराज