*प्रयागराज की 12 सीटों को साधने कल दिन भर जनसभा-रोड शो करेंगे सीएम योगी, पांचवे चरण की 60 में से 12 सीटें प्रयागराज में *

प्रयागराजः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को ज़िले के 12 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो और जनसभा करेंगे। 

पांचवें चरण के 60 सीटों के विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों का फोकस प्रयागराज में है। 2017 में यहां 12 विधानसभा सीटों में से 9 विधानसभा सीटों पर भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने जीत दर्ज की थी। शहर की तीनों सीट तो बीजेपी की झोली में गई थी। इस बार प्रयागराज शहर की तीनों सीटों पर राजनीतिक माहौल गर्म है।

 मुख्यमंत्री दोपहर 1.30 बजे मेजा में विधायक नीलम करवरिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। एक घंटे बाद सपा की परम्परागत सीट करछना में उनका सम्बोधन होगा। 

3.30 बजे उनका गंगापार के विधानसभा सभा क्षेत्रों प्रतापपुर और हंडिया के प्रत्याशियों के समर्थन में जनता को संबोधित करेंगे। 

इसके बाद वह शहर में झलवा चौराहे से रोड शो का शुभारंभ करेंगे। रोड शो राजरूपपुर ,चकिया, लूकरगंज तिराहा, हिम्मतगंज, मछली बाजार, हिम्मतगंज, खुल्दाबाद से होते हुए नखासकोना चौराहा तक जाएगा। 

सीएम के शाम 5 बजे जनसभा को संबोधित करने का भी प्रस्ताव है।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने