रूस और यूक्रने( ukraine) के बीच जारी जंग की बीच बाबा वेंगा का एक पुरानी भविष्यवाणी का बार-बार जिक्र हो रहा है। आपको बता दे कि रूस ( rus)ने यूक्रेन पर हमला बोल दिया है और आज जंग का तीसरा दिन है।
ऐसे में अपनी बड़ी-बड़ी भविष्यवाणी को लेकर दुनियाभर(all over world) में पहचाने जाने वाले बाबा वेंगा की भविष्यवाणी याद आ रही है, जिसमें उन्होंने पुतिन और रूस को लेकर बड़ी बात कही थी
रूस सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरेगा – बाबा वेंगा
दरअसल बाबा वेंगा ने कहा था कि एक वक्त आएगा जब रूस पूरी दुनिया पर हुकूमत करेगा।उन्होंने आगे कहा कि था कि अमेरिका और यूरोप रूस (europe rus)के आगे कुछ नहीं होगे। बाबा वेंगा ने कहा था,”रूस सबसे बड़ी ताकत ( power)बनकर उभरेगा, सब कुछ बर्फ की तरह पिघल जाएगा। सिर्फ़ एक चीज को कोई हाथ भी नहीं लगा पाएगा- व्लादिमीर पुतिन और रूस की शान।कोई रूस को नहीं रोक पाएगा.” बाबा वेंगा ने कहा था कि यूरोप उस वक्त बंजर जमीन की शक्ल में तब्दील हो जाएगा।
Tags
Russia-Ukraine War: