Russia-Ukraine Crisis : रूस-यूक्रेन युद्ध (RussiaUkraineWar) के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों (Indian students) को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को सुरक्षित वापस देश लाने को लेकर भारत सरकार द्वारा ‘ऑपरेशन गंगा’ (Operation Ganga) चलाया जा रहा है।
ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को एयरलिफ्ट कर देश लाया जा रहा है। आज सोमवार को यूक्रेन के पड़ोसी देश रोमानिया के बुखारेस्ट से 249 छात्रों को भारत लाया गया है। ऑपेरशन गंगा के तहत यह पांचवीं फ्लाइट है जिसके द्वारा यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को वापस भारत लाया गया है।
इसी के पश्चात अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मंत्रिमंडल की हाई लेवल मीटिंग (High Level Meeting) बुलाई। सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि भारत सरकार के कई केंद्रीय मंत्री यूक्रेन के पड़ोसी देशों का दौरा करने वाले हैं। जिससे उन मुल्कों की मदद से यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को सुरक्षापूर्वक वापस देश लाया जा सके
Tags
RussiaUkraineWar