डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को उनके गढ़ में चुनौती देंगे पूर्व सीएम अखिलेश यादव

प्रयागराज - भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राज्यसभा अरुण सिंह द्वारा पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव मंगलवार को प्रयागराज पहुंच रहे हैं। अखिलेश यादव यहां करछना से पार्टी प्रत्याशी उज्ज्वल रमण सिंह के समर्थन में अन्ताहिया मजरा गढ़वा खुर्द, मिर्जापुर मार्ग पर एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

पार्टी द्वारा जारी किए गए प्रोटोकाल में करछना विधानसभा में कार्यकर्ताओं की भेंट कार्यक्रम को भी दर्शाया गया है। इसका समय सुबह 11.30 बजे रखा गया है। यहां से 12.40 बजे उनकी रवानगी दिखाई गई है। इसके पूर्व वह अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ से सुबह 10.30 बजे चलकर 11.15 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से हैलीकॉप्टर द्वारा वह सीधे करछना पहुंचेंगे।

प्रयागराज के बाद वह चित्रकूट और उसके बाद कौशांबी जिले की सिराथू विधानसभा में दोपहर दो बजे हेलीकॉप्टर से उतरेंगे। वहां अपना दल कमेरावादी की पल्लवी पटेल के समर्थन में  कुर्रई आरटीओ ऑफिस के पास सभा एवं कार्यकर्ताओं से भेंट का कार्यक्रम है।

कौशांबी चायल विधानसभा के मूरतगंज में भी अखिलेश का दिन में तीन बजे पहुंचने का कार्यक्रम है। वहां पार्टी प्रत्याशी पूजा पाल के समर्थन में  समसपुर चरवा, मूरतगंज में वह सभा संबोधित करने के बाद शाम 4.15 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने