अमित शाह का रोड़ शो 22 को , .24 को प्रयागराज में होगी पीएम मोदी सभा

प्रयागराज -  गृहमंत्री अमित शाह भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं। यहां मंगलवार 22 फरवरी को रोड शो के जरिए अमित शाह शहर उत्तरी, दक्षिणी एवं पश्चिमी विधानसभा सीट पर पार्टी प्रत्याशियों का प्रचार करेंगे। इसे लेकर पार्टी की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है।

बताया जा रहा है कि अमित शाह का रोड शो पिछली बार की तरह इस बार भी अल्लापुर से ही शुरू होगा जो अलोपीबाग, तिकानिया, बैरहना होते हुए पुरानी जीटी रोड, कोठा पार्चा, रामभवन चौराहा, बहादुरगंज, लोकनाथ चौराहा, खुल्दाबाद तक जाएगा। हालांकि पार्टी की ओर से अभी अधिकृत मार्ग का एलान नहीं किया गया है।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बृहस्पतिवार 24 फरवरी को होने वाली जनसभा फाफामऊ विधानसभा की जगह अब सोरांव विधानसभा क्षेत्र में होगी। पीएम की सभा सोरांव विधानसभा क्षेत्र स्थित एलडीसी कालेज परिसर नहर दरौली, मऊआइमा में होगी।

पहले कार्यक्रम स्थल फाफामऊ तय किया गया था। पीएम की सभा में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी शामिल हो सकती हैं। इसके अलावा इसमें प्रयागराज के साथ प्रतापगढ़ जिले के सभी विधानसभा सीटों के प्रत्याशी भी शिरकत कर सकते हैं। 

पीएम की सभा को लेकर शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य,  काशी क्षेत्र चुनाव प्रभारी महिला मोर्चा नंदा डगला ने आयोजन स्थल का निरीक्षण भी किया। उधर पीएम मोदी और अमित शाह के प्रयागराज आगमन को लेकर पार्टी कार्यालय में पदाधिकारियों की हुई बैठक।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने