**सपा-बसपा की सरकार होती तो बाजार में ब्लैक हो जाती कोरोना वैक्‍सीनः सीएम योगी ने मेजा में विपक्ष पर साधा निशाना**

प्रयागराज (मेजा करछना)।  विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के प्रचार के अंतिम दिन शुक्रवार को मुख्‍यमंत्री #योगी_आदित्‍यनाथ ने #मेजा और #करछना में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि अगर सपा, बसपा की सरकार होती तो कोरोना की  वैक्सीन बाज़ार में ब्लैक हो जाती, फिर वैक्सीन गरीब लोगों को नहीं मिलती। उन्होंने कहा जो सुविधाएँ दी गयी हैं वो एक ट्रेलर है। 
उन्होंने कहा कि प्रयागराज भारद्वाज मुनि और निषादराज की नगरी है पर एक समय ऐसा भी था की शहर का नाम बदनाम हो गया था। माफिया और अराजतत्वों की वजह से लोग प्रयागराज का नाम लेने से डरते थे पर 2017 में भाजपा की सरकार बनने के बाद गुंडे, माफिया और ज़मीन क़ब्ज़ाने वाले जेल में हैं। 

उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा की मुफ़्त राशन 2017 से पहले क्यों नही दिया जा रहा था। सरकारी सुविधाओं और स्कीमों के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा की ये एक ट्रेलर भर है। आगे और भी सुविधाएँ मिलेंगी। 

योगी की जनसभा मे भारी भीड़ उमड़ पड़ी।जिसको लेकर तैनात सुरक्षा कर्मियों को कड़ी मसक्कत करनी पड़ी।मेजा विधानसभा क्षेत्र के #सोरांव गांव पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच के माध्यम से सपा ,बसपा,कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।नवयुवक बेरोजगारों के लिऐ रोजगार, किसानों को सिंचाई के लिऐ बिजली सहित छात्र छात्राओं एवं तमाम जनकल्याण कारी योजनाओं को साझा करते हुऐ मेजा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी #नीलम_करवरिया को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।

इस दौरान पं.नित्यानंद उपाध्याय, सिद्धांत तिवारी,  भारतीय खाद्य निगम के सदस्य डा.चंद्र मोहन सिंह, संतोष शुक्ला,मेजा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधी गंगा प्रसाद मिश्रा, मुन्नन शुक्ला, राजा दोगारी, प्रधान संघ अध्यक्ष राजेश द्विवेदी, अनिल शुक्ला, कामेश्वर पटेल,विपीन पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने