**विधानसभा चुनावः 24 मामले दर्ज, 20 लाख नकद, 12 लाख का सोना बरामद**

प्रयागराजः ज़िले में फ्लाइंग सर्विलांस टीम और स्टैटिक सर्विलांस टीमों की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत अब तक कुल 20.70  रुपये बरामद किए जा चुके हैं। इसके अलावा अलग-अलग तिथियों में कुल 415 ग्राम सोना भी जब्त किया जा चुका है जिसका कुल मूल्य 12 लाख रुपये है। 

इसके अलावा चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के 24 मामले अलग-अलग दलों के प्रत्याशियों, समर्थकों व कार्यकर्ताओं पर दर्ज किए जा चुके हैं।

इसके साथ ही पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया है कि वह सुनिश्चित कर लें कि किसी भी हाल में बाहरी व्यक्ति अनाधिकृत तौर पर जिले में न रहें। हिस्ट्रीशीटर समेत अन्य आपराधिक  तत्वों पर विशेष नजर रखने को कहा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने