राजा भैया समेत 3 पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

प्रतापगढ़, 28 फरवरी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग के दौरान रविवार को कई जगह से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी और सपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबर सामने आई। कुंडा से समाजवादी पार्टी के प्रत्‍याशी गुलशन यादव ने धमकी, मारपीट व अपहरण का आरोप लगाया था। इस मामले में रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया समेत तीन पर केस दर्ज किया गया है।
सपा प्रत्याशी गुलशन यादव ने लगाया आरोप

विधानसभा कुंडा के रैयापुर बूथ पर सपा प्रत्याशी गुलशन यादव का एजेंट राकेश पासी को बनाया गया था। राकेश पासी का आरोप था कि सुबह करीब 11 बजे बूथ पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के एजेंट टिंकू सिंह पुत्र भोला सिंह ने किसी को फोन कर बताया कि राकेश पासी को बूथ से हटाओ नहीं तो फर्जी वोट नहीं पड़ पाएंगे। सपा प्रत्‍याशी गुलशन यादव के आरोप के मुताबिक, इसी के थोड़ी देर बाद रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया, सुभाष सिंह गोपाल केसरवानी 10-15 लोग अज्ञात पहुंचे और उन्हें गाड़ी में भरकर ले गए और जमकर मारपीट की। जातिसूचक शब्दों से गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देकर छोड़ दिया। उस गाड़ी में राजा भैया भी बैठे थे।

सपा एजेंट की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया केस

सपा एजेंट की शिकायत पर पुलिस ने रविवार की रात रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया, सुभाष सिंह पुत्र नाम पता अज्ञात, गोपाल केसरवानी पुत्र नाम पता अज्ञात के खिलाफ धारा 147, 367, 342, 323 504 504 एससी-एसटी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने