भारत ने इंटरनेशनल फ्लाइट पर अगले आदेश तक बढ़ाया प्रतिबंध

नई दिल्ली, 28 फरवरी । कोरोना महामारी के खतरें के बीच सरकार ने अंतराष्‍ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध बढ़ा दिया है। ये प्रतिबंध तब त‍क रहेगा जब तक इसके संबंध में अगला आदेश जारी नहीं हो जाता है। Aviation Aegulator DGCA ने कहा 19 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों के निलंबन को 28 फरवरी तक बढ़ा दिया गया था, लेकिन अब इसे अगले आदेश तक बढ़ा दिया गया है।
डीजीसीए ने सोमवार को कहा कि देश में सेड्यूल्‍ड इंटरनेशलन पैसेन्‍जर उड़ानों के निलंबन को "अगले आदेश तक" बढ़ा दिया गया है। 19 जनवरी को निलंबन 28 फरवरी तक बढ़ा दिया गया था।बता दें कोरोनावायरस के प्रकोप के बाद 23 मार्च, 2020 से भारत में सेड्यूल इंटरनेशलन पेसेन्‍जर फ्लाइल को निलंबित कर दिया गया थाृ। हालांकि एयर बबल अरेजमेंट के तहत जुलाई 2020 से भारत और लगभग 45 देशों के बीच विशेष यात्री पेसेन्‍जर फ्लाइट संचालित हो रही हैं।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय(डीजीसीए) ने सोमवार को एक सर्कुलर में कहा सक्षम प्राधिकारी ने सेड्यूल्‍ड अंतरराष्ट्रीय कॉमर्शियल पेसेन्‍जर सर्विस के निलंबन को भारत ने अगले आदेश तक बढ़ाने का फैसला किया है। यह प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय ऑल-कार्गो संचालन और डीजीसीए द्वारा विशेष रूप से चलाई जाने वाली उड़ानों पर लागू नहीं होगा।

इस सर्कुलर में कहा गया है कि एयर बबल अरेंजमेंट के तहत ये प्रभावित नहीं होगी। DGCA ने 26 नवंबर, 2021 को घोषणा की थी कि भारत 15 दिसंबर, 2021 से निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें फिर से शुरू करेगा। इसके ठीक एक दिन बाद, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय और DGCA को बढ़ती चिंताओं के मद्देनजर अपने निर्णय की समीक्षा करने के लिए कहा था।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने