प्रयागराज।बहादुरगंज में जुमे की नमाज के बाद नमाजियों ने यूक्रेन में फसे भारतीय छात्रों के सकुशल वतन वापस आए इनकी सलामती की दुआ किया।बहादुरगंज मस्जिद के बाहर एकत्रित हुए नमाजियों ने यूक्रेन में हो रहे बमबारी में फंसे भारतीय छात्र अपने अपने घरों को सही सलामत पहुंचे कांग्रेस नेता इरशाद उल्ला ने सरकार से यह मांग करते हैं यूक्रेन में फंसे भारतीयों को जल से जल सरकार वापस बुलाएं जिस तरीके से वहां पर रूस यूक्रेन में जंग हो रही है वहीं भारत में उनके परिवारों पर क्या बीत रही है कि हम सब जानते हैं सरकार जल सेजल यूक्रेन सरकार से बात करके भारतीय छात्रों को वापस बुलाएं।
Tags
प्रयागराज