धरना जारी तब तक विजली नही तब तक- नितेश तिवारी

 धरना जारी तब तक विजली नही तब तक- नीतेश तिवारी

फ़ाइल फ़ोटो



मेजा/प्रयागराज मेजा क्षेत्र में आये दिन बिजली कटौती होती रहती है, कभी रोस्टिंग के नाम तो कभी, जर्जर तारो को बनाने के नाम पर,  मेजा क्षेत्र में लगातार विजली कटौती की जा रही है,खास कर रात्रि कटौती,जिसमे सब से ज़्यादा लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, शुक्रवार रात्रि जब बिजली की कटौती कई घण्टो तक रही, तब मेजा के सपा नेता नितेश तिवारी ने  अपने साथियों के साथ 132 kv पवार हाउस पर रात्रि धरना प्रदर्शन पर बैठ गए, नितेश तिवारी ने कहा, धरना जारी तब तक विजली नही तब तक,  धीरे-धीरे नितेश तिवारी के गुट को बढ़ता देख विभाग ने जल्द लाइट देना का अस्वाशन दिया, और रात्रि लगभग  12 बजे के आस पास लाइट को चालू करवाया गया, नितेश तिवारी ने कहा कि मेजा क्षेत्र में ही विजली कटौती क्यों कि जाति है, किसी भी अधिकारियों का नंबर भी जल्दी नही लगता, अगर गलती से लग भी गया तो,फोन उठता ही नही, नितेश तिवारी ने कहा की अगर विजली विभाग नही सुधरा तो करूँगा बड़ा आंदोलन

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने