झाड़ू लगा रही महिला को सांप ने काटा, हालत नाजुक



मेजा/प्रयागराज: मेजारोड सोरांव गाँव के सलिता पत्नी कल्लू निषाद अपने घर मे झाड़ू लगा रही थी, कमरे के अंदर झाड़ू लगा रही सलिता को सांप ने डश लिया, आनन फानन में महिला को उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल अमृतकलश में एडमिट करवाया गया, व मदारी के मदद से सांप को पकड़ा जा सका, खबर लिखें जाने तक, महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने