मेजा/प्रयागराज उरुवा ब्लाक अंतर्गत ग्राम खानपुर में लोगो मे गाँव की सरकार बनाने की होड़ लगी है,जिसमे प्रत्यासी अपनी अपनी जान झोंक रहे लोगो से जा कर अपने लिये वोट की मांग कर रहे है। खानपुर में इमली की लहर देखने को मिल रही है।जटाशंकर गुप्ता लोगो के बीच घर-घर जा कर अपने लिए वोट मांग रहे है, ग्राम सभा खानपुर में सभी प्रत्याशियों में महिला
प्रत्याशी चन्दा गुप्ता पत्नी जटा शंकर गुप्ता, (गोरेलाल गुप्ता) चुनाव चिन्ह इमली का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि, हमारा प्रधान हमारे तरह ही हो जो लोगो को समझ सके व उनकी हर संभव मदद कर सके,व सरकारी लाभ दिलाने का कार्य करे, और लोगो ने जटाशंकर गुप्ता पर पूरा भरोसा दिखाई दे रहा है। जिस कारण खानपुर में इमली की सरकार बनने में कोई दो राय नही, लोगो का कहना यह भी है। कि इस बार का चुनाव भ्रस्टाचार के ख़िलाफ़, होगा, यह अनुमान लगाया जा रहा कि, आने वाले पंचायत चुनाव में परिवर्त करते हुए लोग अपना वोट एक साधारण परिवार से तालुकात रखने वाले व्यक्ति गोरेलाल गुप्ता को ही चुनना पसन्द करेंगे।
Tags
लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस