Varanasi News : एजुकेशन के साथ साथ खेल भी है जरूरी- संजय जयसवाल

 एजुकेशन के साथ साथ खेल भी है जरूरी- संजय जयसवाल



 वाराणसी: बनारस इंस्टीट्यूट आफ टीचर्स एजुकेशन, निबाह ,बाबतपुर वाराणसी की स्थापना पूर्वांचल एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के छात्र /छात्राओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से सन 2003 में की गई। लगभग 6 एकड़ में फैला यह महाविद्यालय वाराणसी लखनऊ राजमार्ग पर पिंडारा तहसील के ग्राम निबाह ,बाबतपुर में स्थित है। अपने स्थापना के वर्तमान समय तक महाविद्यालय ने शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में अनेक उपलब्धियां प्राप्त किया है। विश्वविद्यालय के वरीयता सूची में प्रत्येक वर्ष महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं ने अपना स्थान बनाया है।


महाविद्यालय के स्नातक (बी०ए०)के अंतर्गत प्राचीन इतिहास हिंदी, अंग्रेजी ,संस्कृत ,राजनीतिक विज्ञान, समाज कार्य, समाजशास्त्र ,भूगोल ,शिक्षाशास्त्र, शारीरिक शिक्षा, अर्थशास्त्र एवं गृह विज्ञान तक वाणिज्य वर्ग (बी० कॉम०) की शिक्षाएं संचालित हो रही है। इसके अतिरिक्त व्यवसायिक पाठ्यक्रम के अंतर्गत (बी०एड०), (बी०पीए० एड०) एवं (डी०एल०एड०) का भी संचालन किया जाता है। विश्वविद्यालय द्वारा स्नातकोत्तर स्तर पर बी० काम० एवं  एम०ए० (गृह विज्ञान, समाजशास्त्र एवं हिंदी) का भी पाठ्यक्रम संचालित है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने