गरीबी से तंग आकर युवक ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान


 

माण्डा,प्रयागराज। मांडा थाना क्षेत्र के एक युवक ने सुबह ट्रेन के आगे कूदकर दी जान। घटना से मचा परिजनों में कोहराम। माण्डा थाना क्षेत्र के चिलबिला निवासी रमाशंकर यादव(42) ने मंगलवार की सुबह आठ बजे के आसपास माण्डारोड़ रेलवे स्टेशन पहुँचकर मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर लिया,जिससे स्टेशन पर मौजूद लोंगो सहित इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी रेलवे पुलिस ने  सिविल पुलिस को दी । इस दौरान जीआरपी ने शव की शिनाख्त करते हुए परिजनों को जानकारी दी। वहीं सूचना पाकर रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुचें। मृतक की पत्नी सीता, बेटे बबलू यादव,डब्ल्यू यादव सहित ग्रामीणों ने बताया कि मृतक रमाशंकर प्राइवेट चालक व मानसिक तनाव में थे। मोहल्ले के लोगों ने प्रसाशन ने आर्थिक सहायता की मांग किया है। वहीं रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने