मेजारोड के पटेल नगर के पास बिजली के तार से खड़ी ट्रक में लगी आग बड़ा हादसा टला

 

मेजारोड के पटेल नगर के पास बिजली के तार से  खड़ी ट्रक में लगी आग बड़ा हादसा टला



मेजा/प्रयागराज
मेजारोड कोहड़ार रोड पर बिजली के तार के शार्ट सर्किट  से ट्रक के केबिन में  आग लग गई। ट्रक ड्राइवर ने हिम्मत कर जलती ट्रक को  भीड़ भाड़ वाले  क्षेत्र से हटा कर सड़क किनारे खेत मे ले जा कर गाड़ी  खड़ी कर दी तब तक ट्रक  बुरी तरह आग के चपेट में आ गई थी,  मिली जानकारी के अनुसार ट्रक चालक अजीत कुमार निवासी मैनपुरी गाड़ी संख्या HR-38-S-2139 अशोक लिलैन्ड कंपनी की ट्रक में प्लास्टिक कबाड़ लेकर गढ़वा से दिल्ली मुंडका जा रहा था।, ट्रक जैसे ही मेजारोड बाजार पहुंची कोहड़ार रोड पर सड़क किनारे बिजली के तार से टकराव हो गया, जिससे शॉर्ट सर्किट  से आग लग गई देखते ही देखते ट्रक में भी भीषड़ आग लग गई। आनन-फानन में ट्रक को पेट्रोल पंप से हटवाकर सुनसान जगह पर भिजवाया गया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था मौके पर स्थनीय पुलिस की टीम ने वहाँ पर पहुँचकर लोगों को ट्रक से दूरी बनाये रखने को  कहा।  आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई लगभग एक घण्टे बाद दमकल आई तब जा कर आग पर काबू पाया गया।







एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने