मेजा/ प्रयागराज मेजारोड रेलवे स्टेशन के समीप डाहि गाँव के सामने एक युवक की ट्रेन से कट कर मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक अश्वनी उर्फ भोला पुत्र रामानंद यादव ग्राम बिजौरा घर से बाइक लेकर टिकट लेने मेजारोड रेलवे स्टेशन पहुंचा, वहां टिकट लेने के बाद, दोस्तो के फोन करने पर, बाइक स्टेशन पर ही खड़ी कर के, स्टेशन के पास के ही गाँव डाहि में क्रिकेट खेलने के लिए जा रहा था। जैसे ही डाहि गाव खंभा नंबर 786/1/3 पर पहुचा अप लाइन से आरही मालगाड़ी के चपेट में आगया, जिससे तत्काल उसकी मौत हो गई। लोगो का कहना है कि, युवक फोन पर बात करते हुए जा रहा था, जिसके कारण सामने से आरही मालगाड़ी पर ध्यान नही दे सका, और मालगाड़ी के चपेट में आने से मृत्य हो गई।
मौके पर पहुची मांडा जीआरपी फोर्स ने शव शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मेजा से कुमार सत्यम गौर की रिपोर्ट