मेजा क्षेत्र में लड़की भगाने का वांछित आरोपी मेजा पुलिस के हत्थे चढ़ा
![]() |
लड़की भगाने का वांछित आरोपी |
मेजा/प्रयागराज :
मेजा थाना क्षेत्र के डोहरिया निवासी धीरज पुत्र कमलेश जो की नाबालिक लड़की को भगा ले जाने के आरोप में वांछित चल रहा था स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।एसएसपी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश पर जनपद प्रयागराज में अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसपी यमुनापार चक्रेश मिश्र के निर्देशन में तथा सीओ मेजा सच्चिदानंद पर्वेक्षण में आज सोमवार को प्रभारी निरीक्षक मेजा सुनील कुमार वाजपेयी के कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी सिरसा हरिगोविंद सिंह मुखबीर की खास सुचना पर अपने पुलिस फोर्स के साथ घेराबन्दी कर लड़की भगाने के आरोप में वांछित चल धीरज पुत्र कमलेश डोहरिया मेजा को अमिलहवा चौराहे से गिरफ्तार किया है। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी मेजा ने बताया कि पकड़े गये आरोपी के खिलाफ मेजा थाने पर पीड़िता शिला देवी पत्नी शिवलाल डोहरिया मेजा द्वारा नाबालिक लड़की के भगाने को लेकर दीगयी तहरीर पर दर्ज मामले में वांछित आरोपी को आज गिरफ्तार किया गया।