टिकट दलालों की हो रही मोटी कमाई मेजारोड रेलवेस्टेशन पर टिकट दलाली खतम होने का नाम नही ले रही
![]() |
टिकट लेते लोगों की भीड़ |
मेजा/प्रयागराज
मेजारोड रेलवेस्टेशन पर आएदिन टिकट दलाली की शिकायत मिलती चली आरही है, मग़र अब तक रेलवे प्रसाशन मूकदर्शक बनी नज़र आ रही है, लाकडाउन के बाद टिकट काउंटर पर दलालो का बोल बाला है, बता दे कि टिकट लेने आये ब्यक्ति रात भर लंबी कतार में लगे रहते है, मग़र असल खेल सुबह से सुरु होता है, जब टिकट टोकन मिलने लगता है तब, टिकट लेने आया ब्यक्ति जो रात भर जाग कर कड़ी मशक्कत कर के, जब टोकन की बारी आती है, तो उसको लाइन के मुताबित टोकन नही मिल पाता,
![]() |
मेजारोड रेलवे स्टेशन |
और उसी के टोकन पर दलाल टिकट ले कर, उसी को टिकट हजार दो हजार रुपया एक्स्ट्रा ले कर दे देते है, दूर दराज़ से आया ब्यक्ति थक हार कर दलालो के चंगुल में आही जाता है, इतनी मशक्कत के बाद टिकट न पा कर दलालों से टिकट लेने पर मजबूर है लोग। वही लोगो का कहना है कि, अगर रेलवे प्रशासन टिकट काउंटर पर सीसीटीवी कैमरे लगवा दे तो, दलालो की दलाली बन्द हो सकती है।