समाजसेवी शीतलेस द्विवेदी को मिली बाहुबली सेना की कमान
![]() |
शीतलेश द्विवेदी |
मेजा, प्रयागराज । सूबे में तेजी से पांव पसार रही बाहुबली सेना युवाओं के बीच तेजी से प्रसिद्धि प्राप्त कर रही है। युवाओं को बहुतायत संख्या में तवज्जो देने के कारण बाहुबली सेना युवाओं व राजनैतिक गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है। गत पखवाड़े प्रयागराज, मिर्जापुर मंडल सहित जिले के पदाधिकारियों का मनोनयन राष्ट्रीय अध्यक्ष आर.सी. मिश्रा की संस्तुति पर किया गया था। हाल ही में सेना की कोर कमेटी ने प्रयागराज के यमुनापार जनपद का विस्तार करते हुए युवा समाजसेवी शितलेश द्विवेदी "सत्यम" निवासी-सोरांव, मेजारोड, प्रयागराज को यमुनापार जनपद के जिलाध्यक्ष की कमान सौंपते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की है। सत्यम के जिलाध्यक्ष मनोनयन पर भारी संख्या में राजनैतिकों, समाजसेवियों ने शुभकामनाएं दीं है।