शनिवार बंदी को लेकर कल होगी महाबैठक- पप्पू उपाध्याय।
![]() |
मेजा व्यापार मण्डल अध्यक्ष पप्पू उपाध्याय |
मेजा/ प्रयागराज
मेजा ब्यापार मण्डल कल लेगा बड़ा फैसला, देश मे करोना महामारी तेज़ी से बढ़ता आरहा है, जिससे हमे खुद को सुरक्षित रखना होगा, वही मेजा ब्यापार मण्डल आये दिन अपने बैठक में व्यापारियों से शोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की अपील करता चला आ रहा है, मग़र मेजा के कुछ व्यापारी इस से परे है। वंही मेजा ब्यापार मण्डल की बैठक में शनिवार बंदी को ले कर बात की गई, फिलहाल ब्यापार मण्डल अध्यक्ष पप्पू उपाध्याय ने बताया कि प्रसाशन कहेनुसार शनिवार बंदी को लेकर बात की जा रही है। जिसकी एक बैठक कल दिनांक 12-06-2020 साम पाँच बजे मेजारोड बद्रीनाथ तिवारी इंटर कॉलेज में होनी है, श्री उपाध्याय ने बताया कि कल बैठक में सभी ब्यापारी पहुँचे व अपनी बात रखें, ताकि संघठन को किसी भी प्रकार के निर्णय में कोई दुविधा उतपन्न न होसके। श्री उपाध्याय ने बताया कि यह बंदी छोटे व्यापारी, जैसे सब्जी फल व ठेले व्यापारियों को शनिवार बंदी का कोई असर नही रहेगा, वही डेरी व्यापारियों के लिए शनिवार के दिन समय सीमा बनाई जाएगी। शनिवार बंदी को लेकर बाजारों में चर्चे भी है, व ज़्यादातर दुकानदारों ने शनिवार बंदी का समर्थन भी किया, मानस बाजार के कपड़ा व्यापारी शुशील प्रजापति ने शनिवार बंदी को लेकर बताया कि, अगर मेजारोड शनिवार बंदी रही तो, सभी व्यापारियों के लिए बेहतर होगा, शनिवार बंदी में वह शहरो के बाजार कर अपने दुकान की खरीददारी कर सकेंगे, मानस बाज़ार के सभी दुकानदारो का शनिवार बंदी का समर्थन।