रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध मरणावस्था मे मिली छात्रा
मेजा/प्रयागराज इलाकाई थाना क्षेत्र के मनु का पूरा गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर सन्दिग्ध अधमरी अवस्था मे मिली इक छात्रा,ग्रामीणों के सूचना पर पहुंची मेजा पुलिस, छात्रा के पैर बंधे मिले, फिलहाल छात्रा को हॉस्पिटल ले जाया गया है, पुलिस पिछली सभी घटनाओं की तरह इस घटना पर भी जांच कर रही, देखिए आगे क्या होता है, अपराधियो के गिरेबान तक पहुंच पाने में कामयाब होगी, या फिर दूसरी घटना का इंतज़ार करेगी, पहले की तरह, आप को बता दे कि, इस घटना से पहले मेजा के ही अंधी गाँव मे ही एक ही परिवार, पति पत्नी व उनकी बच्ची तीन लोगों की निर्मम हत्या की गई थी, व उसके पहले इलाकाई थाना क्षेत्र के लालतार में संजय शुक्ला का भी सिर धड़ से अलग कर हत्या की गई थी, जिससे साफ़ जाहिर हो रहा कि प्रसाशन नही लगा पा रही अपराधियों पर शिकंजा, जिससे मेजा बन रहा अपराध का सब से बड़ा गढ़, मर्डर रेप जैसी घटनाएं आम घटनाओं की तरह होती जा रही है, प्रसाशन अपराधियो पर नहीं कस पा रहा अपना शिकंजा,
मेजा से कुमार सत्यम गौड़(शक्ति गौड़) की रिपोर्ट