हड़िया/प्रयागराज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा हर घर हो शौचालय, मग़र कुछ ग्रामप्रधानों का अपना ही एक नारा है।
नही बनाएंगे शौचालय कोई क्या करलेगा हमारा, जहाँ लोगो के घर शौचालय का निर्माण हो रहा है। मगर कुछ प्रधान सरकार के आंखों में धूल झोंक रहे है। और अपने गाँव मे शौचालय के नाम पर अपनी जेब भरने में लगे है। ऐसा ही एक मामला प्रयागराज जिले से हड़िया के देवा ग्रामसभा के मीरा देवी पत्नी पुरषोत्तम तिवारी का भी आया है। मीरादेवी देवी का कहना है कि, वह शारीरिक रूप से असमर्थ है, घर मे शौचालय न होने के कारण दैनिक क्रिया में अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। शौचालय हेतु मीरा देवी ने अपने ग्रामप्रधान से शौचालय निर्माण के लिए कई बार आग्रह किया, मग़र उन्हें प्रधान के तरफ से अभी तक कोई सुनवाई नही हो सकी, थक हार कर मीरा देवी ने वीडियो धनुपुर को लिखित तौर पर अपने समस्याओं के बारे में बताया, व अपने लिए शौचालय की मांग की।