मेजारोड के पटेल नगर चौराहे पर संग्धित हालात में बैग मिलने से लोगों में हड़कंप

मेजारोड के पटेल नगर चौराहे पर संग्धित हालात में बैग मिलने से लोगों में हड़कंप 






पटेल नगर चौराहे पर बैग की तलाशी करती पुलिस

मेजा /प्रयागराज

पटेल नगर चौराहे के पास एक संग्धित हालात में बैग मिलने से लोगो में हड़कंप मच गया जिसकी सूचना पास के पुलिस थाने को दी गई तब पुलिस ने बिना देरी किये हुए वहाँ मौके पर पहुँच कर उस बैग की जाँच की । ख़बर यह कि शनिवार की सुबह जब लोग अपने काम से बाज़ार करने आये तो उन्हें पास के मेडिकल की दुकान के पास एक बैग मिला जो किसी यात्री का लग रहा था लेकिन असुरक्षित होने के कारण लोगो ने इसकी सूचना पास के थाने को दी । जांच के बाद चौकी प्रभारी चन्द्रभानु सिंह और कांस्टेबल पंकज ने तलाशी के में बैग से कपड़ा पाया गया । किसी रोड वेज यात्री ने भूलकर अपना बैग यहाँ पर छोड़कर चला गया हो ऐसा लोगो ने माना । इस घटना ने लोगो के बीच एक चर्चा का विषय बनाये रखा ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने