DRDO ने लांच किया ह्यूमन कॉन्टेक्टलेस सेनिटाइजर डिस्पेंसर
प्रयागराज: भारत की जानीमानी रक्षा संस्था DRDO ने अब एक ऐसी मशीन को तैयार कर लिया है जो लोगो के छूने के प्रभाव को कम सकेगा । इस मशीन की खास बात यह है कि इसमें जो सेनिटाइजर निकलता है वह स्प्रे के रूप में होता है जो इसको बिना छुये ही अपने हाथों को सेनिटाइजर के माध्यम से स्वच्छ कर सकते है । दरसल इसको इस उद्देश्य के साथ बनाया गया है कोरोना से होने वाले संक्रमण को रोका जा सके । अभी इसका प्रयोग DRDO में किया जा रहा है । आने वाले दिनों यह अस्पतालो और सरकारी संस्थानो में भी देखने को मिल सकता है ।