उत्तरप्रदेश में सभी शिक्षण संस्थान 15 मई तक रहेंगे बंद, 31 मई तक सार्वजनिक क्षेत्र में मास्क पहनना होगा अनिवार्य।
प्रयागराज: कोरोना के संक्रमण के कारण अब केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों इस बात को लेकर काफी सावधानियां कर रही है । अभी हाल में ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश में लॉक डाउन को बढ़ाने पर जोर दिया है वही दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर इसकी जानकारी ली । बैठक के दौरान यह भी तय किया गया कि प्रदेश के हॉटस्पॉट इलाकों को छोड़कर बाकी सभी जिलों में यह नियम लागू रहेगा ।
हॉटस्पॉट के क्षेत्रों को खेती किसानी, बागवानी, मौन पालन, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन, कटाई बुवाई आदि को राहत ही अनुमित रहेगी। राज्य की सीमा से बाहर और वर्ग बी वाले जिलों से श्रमिक नहीं लाए जा सकेंगे। प्रदेश के सभी स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान 15 मई तक प्रदेश के सभी बंद रहेंगे। अस्पतालों आदि को छोड़कर 15 मई तक प्रदेश मे एयर कंडीशनर के उपयोग पर भी रोक रहेगी । वही सभी लोगो अब 31 मई तक मास्क पहनने की भी बात को लेकर भी निर्देश दिये गये है ।