करछना : मुम्बई में बदमाशों ने की मजदूर की हत्या ,परिवार के साथ घर पहुंचा शव ।
![]() |
| वेब माध्यम से लिया गया चित्र |
प्रयागराज: लॉक डाउन में मुंबई में अपने परिवार के साथ सालों से रह रहे एक मजदूर की हत्या कर दी जाती है जब वह सुबह 6 बजे दूध लाने के लिए अपने किराये के कमरे से निकला । मामला करछना तहसील का है जब एक मजदूर की हत्या बदमाशों के द्वारा कर दी जाती है । मृतक का नाम अजीत कुमार पटेल पुत्र स्वयं कांत का पुत्र है। जो गाँव महोरी ,देवरी करछना प्रयागराज का निवासी है । अजीत मुंबई में सालों से अपने परिवार के साथ मुंबई के भिवंडी में पॉवरलूम में मजदूरी का काम करता था। अजीत के दो बच्चे भी है बैरहाल अभी मृतक का शव परिवार सहित अपने पैतृक गांव में लाके स्थानीय गंगा घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया ।
