बाबा तिवारी के निर्देश पर अमरेश तिवारी ने किया सेनिटाइजर का छिड़काव

बाबा तिवारी के निर्देश पर अमरेश तिवारी ने किया सेनिटाइजर का छिड़काव


मेजा/ प्रयागराज
कोरोना वायरस के चलते जहां प्रसाशन ने  सख़्ती जताई है, वही बाबा तिवारी भी अपने  क्षेत्र में लोगो को लगातार जागरूक व गरीबी व जरूरतमंदों का सहयोग करते नज़र आये, बता दे कि लाकडाउन से ही बाबा तिवारी ने कमर कस ली थी, उन्होंने पहले अपने क्षेत्रों में लोगो को मास्क व सेनेटाइजर बाँटा और उसके बाद गरीबो के घर जा कर  लोगो को खाद्यसामग्री उपलब्ध कराया। समय के आभाव से औरों के घर न पहुंच पाने पर, कुछ लोगो को आग्रह किया कि, क्षेत्र में आप लोगो की सेवा में ही समय निकल जा रहा है,






अगर मैं आप के घर तक नही पहुंच पा रहा हु तो, आप  निशन्देह मेरे घर आकर खाद्यसामग्री लेजाये , बाबा तिवारी ने कहा कि अगर किसी भी गरीब को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आती है,  वह मुझसे आकर मिले, या मुझे मेरे फोन पर सूचित करें, मैं आप की सेवा में हाजिर रहूंगा, बाबा ने मेजा व  माण्डा  में हर जगह सेनिटाइजर का छिड़काव किया, और  बाबा तिवारी के अपील पर कोहड़ार मे  अमरेश तिवारी अपने मित्र और साथीयो के साथ पुरे कोहड़ार बाजार को सेनिटेराइज किया  साथ में सोनू प्रधान, राजू दुबे,  रंजय मिश्रा,  आशुतोष शुक्ला, सूरज शुक्ला, वेद मिश्रा, विमलेश,   आर यार शुक्ला, अवनीश, पंकज दुबे, सुनील गुप्ता, आदि लोग रहे
अमरेश तिवारी ने मेजा के सभी मददगारों को दिल से धन्यवाद कहा, डॉक्टर अमरेश तिवारी ने कहा, आज हमें अपने देश के व देश के जनता के लिए, जो भी बन पड़ेगा करने से पीछे नही हटूंगा,

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने